Marriage festival will be held on 27 January with Gadha Festival

27 जनवरी को होगा गड़हा महोत्सव संग विवाहोत्सव

अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच की एक आवश्यक बैठक भरौली स्थित मंच के कैम्प कार्यालय पर हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिन में सामूहिक विवाह एवं सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

चैन राम बाबा के दरबार में परिणय सूत्र में बंधे 21 जोड़े

सहतवार स्थित चैनराम बाबा के समाधि स्थल पर बृहस्पतिवार को 21 सौभाग्यशाली कन्याओं का सामूहिक वैवाहिक समारोह सम्पन्न हुआ. क्षेत्र के प्रकांड विद्वान दया शंकर पाठक और अन्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यह आयोजन हुआ. कन्याओं का कन्यादान वार्ड नवम्बर 5 निवासी श्रीकृष्ण सिंह ने किया.