निपनिया में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान मजदूर महा पंचायत सम्पन्न, किसानों की समस्यायों पर हुई चर्चा

मुख्य वक्ता वरिष्ठ किसान नेता योगेन्द्र यादव ने अपने वर्चुअल सम्बोधन में कहा, एक वर्ष से चल रहा किसान आंदोलन आज समापन की परिणति की स्थिति में है. इस आंदोलन से देश के किसानों को संगठित व मजबूत किया है. किसानों के आत्मसम्मान को बढ़ाया है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी 27 सितम्बर को जन आंदोलन के तहत भारत बन्द की घोषणा की

कोरोना महामारी के नाम पर सरकार ने पेट्रोल, डीजल, रेल भाड़ा, रसोई गैस, सरसों, रिफाइण्ड तेलों, खाद्य सामग्रियों सहित अन्य के दाम में बेतहाश वृद्धि कर जनता का कमर तोड़ चुकी है. प्रदेश की सारी सड़कें गढ्ढायुक्त हो गयी है. जिस पर चलते हुए लोग अपनी जान गवां रहे हैं.