Divisional level annual family planning felicitation ceremony organized

मण्डल स्तरीय वार्षिक परिवार नियोजन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

इसमें जनपद बलिया से कुल 20 सेवा प्रदाता व मोबलाइजरों को सम्मानित किया गया.

फेमिली प्लानिंग कर पॉपुलेशन को करें कंट्रोल, तरक्की का नया नजरिया

सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की हुई शुरुआत, विश्व जनसंख्या दिवस पर गोष्ठी और रैली का हुआ आयोजन

वैचारिक परिवर्तन से ही जनसंख्या पर नियंत्रण संभव – डॉ. सिंह

जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए वैचारिक स्तर पर परिवर्तन लाना होगा. बगैर सोच बदले धरती पर बढ़ रही आबादी को नियंत्रित कर पाना संभव नहीं है. बेतहाशा जनसंख्या वृद्धि का दुष्परिणाम आज हमें और हमारे समाज को हर स्तर पर झेलना पड़ रहा है. यह बातें विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला अस्पताल में आयोजित गोष्ठी व कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.पीके सिंह ने कही।

विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित होगी कार्यशाला

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बलिया के परिसर में सोमवार को एक गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन सुबह नौ बजे से किया गया है. सीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया है कि इस कार्यशाला में सभी एनजीओ सहभागिता सुनिश्चित करें. इस मौके पर जनसंख्या नियंत्रण के उपाय के बारे में जानकारी व सुझाव दिए जाएंगे. यह भी बताया कि जनसंख्या दिवस पखवाड़ा 11 से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा.