Tag: लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024
आपत्तियों एवं सुझाव हेतु बलिया में मतदान स्थलों के आलेख्य सूची का प्रकाशन
बलिया. भारत निर्वाचन आयोग. मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा 6 जुलाई 2023 द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सभी मतदेय स्थलों के भवनों का भौतिक सत्यापन करने के पश्चात वर्तमान मतदान स्थलों का संभाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराने के निर्देश दिए गए हैं.