PU media in-charge flagged off Nishad Rath and sent it off

निषाद रथ को झंडी दिखाकर पीयू मीडिया प्रभारी ने किया रवाना

जिले में पहली बार मॉ चौकिया धाम से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराई जा रही है. यह सुविधा भगवान राम के नाम पर रामभक्तों के लिए निःशुल्क है

आपसी सौहार्द को बनाये रखें, किसी के बहकावे में न आयें- एसडीएम

उप जिलाधिकारी राजेश गुप्त ने कहा कि आप लोग आपसी सौहार्द को बनाये रखें, किसी के बहकावे में न आयें. उन्होंने हल्का लेखपाल और बीट के सिपाही व दरोगा को निर्देशित किया कि गांव में जाकर बैठक करके लोगों को समझाएं जिससे कहिं पर माहौल खराब न हो.

फातिहा कराया, ताजियों का जुलूस निकाला

मोहर्रम के चेहल्लूम के मौके पर सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर फातिहा कराया साथ ही ताजियों का जुलूस निकाला. जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. चांदनी चौक, हाशमी चौक, गंधी, बढ्ढा, मिनापुर मोहल्लों से निकले जुलूस परंपरागत मार्गों से गुजरते हुए रात में दरगाह के मैदान में पहुंचे.