पाकिस्तान बिना कहिये से हिन्दुस्तान अधूरा बा…

‘जेतना तोर सिवान बा, ओतना त भारत के घूरा बा… पाकिस्तान बिना कहिये से हिन्दुस्तान अधूरा बा…‘ मंडलीय बाल क्रीड़ा रैली के समापन समारोह में छात्राओं ने जब अपनी गीत प्रस्तुत की, मौजूद हर शख्स खुद को नहीं रोक सका. तालियां से बच्चियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया.

खेल कूद से सामूहिकता को बल – रामगोविंद

वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा रैली के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि निर्भयता के साथ-साथ सामूहिकता को भी बल मिलता है और यह व्यक्तित्व विकास के साथ सामाजिक विकास के लिए अहम है.

समूह गान में बलिया, एकांकी में मऊ ने मारी बाजी

मंडलीय बाल क्रीड़ा रैली में आयोजित जूनियर बालक वर्ग के समूहगान में बलिया ने बाजी मारी, जबकि दूसरे स्थान पर आजमगढ़ रहा. एकांकी मऊ के खाते में गयी, जबकि दूसरे नम्बर पर बलिया व तीसरे पर आजमगढ़ रहा. योगाभ्यास में बलिया अव्वल रहा, उपविजेता मऊ बना. वहीं, बालिका वर्ग में समूह गान मऊ के नाम रहा.

मंडलीय खेल कूद – मऊ को 15 रनों से हराकर बलिया बना विजेता

वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित मंडलीय बाल क्रीड़ा रैली में छोटे-छोटे उस्तादों का हुनर देखते ही बन रहा है. एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन कर परिषद के खिलाड़ी न सिर्फ वाहवाही लूट रहे है, बल्कि अपने जनपद का मान बढ़ाने के लिए पूरी तरह चैतन्य भी दिख रहे हैं.