कटानरोधी कार्य की रफ्तार में लाएं तेजी- कमिश्नर

कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने शिकायत किया कि बीएसटी बंधे के चौड़ीकरण में बंधे के नीचे की मिट्टी काटकर ऊपर भरा गया है. तलहटी में जंगली जानवर मांद/बिल किए हैं, जिससे बाढ़ में बंधे को नुकसान होने स्वाभाविक है. एक्सईएन ने बताया कि इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है.

मंडलायुक्त ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

मंडलायुक्त ने जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से उन्होंने जिले का पदभार ग्रहण किया है तब से वैक्सीनेशन में काफी तेजी से प्रगति हुई है. लोगों ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन का सहयोग किया और अपना टीकाकरण करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनपद में 21 जनवरी तक पहले वैक्सीनेशन का 95 प्रतिशत और दूसरे वैक्सीनेशन का 75 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.

शत-प्रतिशत करा लें टीकाकरण, स्वास्थ्य सुविधाएं हों बेहतर- कमिश्नर

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए टीकाकरण व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर रखने के विशेष निर्देश दिए.