Anita Singh got command of Khejuri police station

अनीता सिंह को मिली खेजुरी थाने की कमान

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा महिला थाने में तैनात महिला थानाध्यक्ष अनिता सिंह को खेजुरी थाने की कमान सौंपी गई है.

मंजू सिंह और सुभाष यादव सपा में शामिल

मंगलवार को जहां भाजपा नेत्री व पूर्व विधायक मंजू सिंह ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली, वहीं बुधवार को बैरिया के पूर्व विधायक व हाल ही में बसपा में पुनर्वापसी किए सुभाष यादव ने भी अखिलेश यादव के प्रति आस्था जताते हुए सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

बलिया के लिए 51,545 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने बताया कि इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीसीडी) एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्यान्वयन से विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता में सुधार होने के अलावा उपभोक्ताओं की सुरक्षा तथा आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी.

देवेंद्र व केतकी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव तथा भाजपा की पूर्व प्रत्याशी केतकी सिंह को गोरखपुर क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने इसका स्वागत करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला को बधाई दी. श्री दुबे ने कहा कि बलिया के देवेंद्र यादव एवं केतकी सिंह के सहयोग से गोरखपुर क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी का संगठन और मजबूत होगा. वह भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

सपा शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद –मंजू सिंह

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने समर्थकों के साथ पूर्व विधायक मंजू सिंह के नेतृत्व में बांसडीह रोड थाने का घेराव किया. इस मौके पर श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. अपराधियों का हौसला बुलंद है. आए दिन अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.