बलिया के लिए 51,545 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर

बलिया। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने बताया कि  इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीसीडी) एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्यान्वयन से विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता में सुधार होने के अलावा उपभोक्ताओं की सुरक्षा तथा आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी.

piyush_goyal_2

बताया कि बलिया जिले में केंद्र सरकार की डीडीयूजीआईवाई में 30 सितंबर की अवधि तक के लिए 51,545 करोड़ों रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी है. केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री का पावर फाइनेंस के एजीएम विजय अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने किया था. जनपद के वरिष्ठ व्यापारी राकेश अग्रवाल व अनुज सरावगी ने स्मृति चिन्ह देकर ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष सुनील सर्राफ ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया. कुशवाहा समाज की ओर से पूर्व प्रमुख बड़े लाल मोर्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने 51 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया. सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा, घोसी से हरिनारायण राजभर, फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी, आजमगढ़ मंडल के भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, केतकी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, राम इकबाल सिंह, राजधारी सिंह, मंजू सिंह, जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, महामंत्री संजय मिश्रा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद भरत सिंह तथा संचालन जयप्रकाश साहू ने किया.