शहीद मंगल पांडे के सम्मान में मुलायम सिंह यादव ने किये अनेक कार्य, निधन से क्षेत्र की जनता आहत

सोमवार की सुबह नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना सुनकर शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा सहित पूरा इलाका मर्माहत और आहत है.

प्रथम शहीद मंगल पांडे द्वारा पूजित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पवित्र सावन मास में भगवान भोलेनाथ का पूजन पूरे समाज के लिए सुखदायक हो ऐसी कृपा बनी रहे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अमर शहीद मंगल पांडे के इस पवित्र धरती पर आकर के मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता के संयोजक राजकीय इंटर कॉलेज के कला शिक्षक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गो में संपन्न हुई जिसमें कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 तक सीनियर वर्ग में अलग-अलग कराई गई.

आज धूमधाम से मनाई जाएगी मंगल पांडे की जयंती

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि 19 जुलाई को शहीद मंगल पांडे की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा की पूरी जानकारी दी.