Tag: बाढ़
बताते चलें कि शनिवार को अहले सुबह से गोपालपुर गांव में गंगा नदी के बाढ़ का पानी परमहंस कुम्हार के घर के पास से घुसने लगा है. गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. गोपालपुर गांव के निचले हिस्से में पानी फैलने लगा है ऐसे में निचले हिस्से के दहारी राम भिखारी राम दशरथ राम मोहन राम तेजू राम नवमी राम आदि लोग अपने परिवार पशु और सामान के साथ दुबे छपरा एनएच 31 के किनारे सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं.
जिलाधिकारी महोदय ने समस्त कार्यों की गहनता से समीक्षा की. अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि समय कम है कार्य तेजी से करा कर 15 जून से पूर्व कर लिया जाए. उन्होंने ने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा. कहा कि सभी जेई तथा एई कैम्प लगाकर कार्य को अति शीघ्र पूरा कराने का प्रयास करें.
पत्रक में आरोप लगाया की ग्राम सभा छितौनी में अराजी न 632 से होते हुये आम रास्ता मुख्य मार्ग से जुड़ता था जो सदियों से चला आ रहा था. उक्त रास्ते से सैकड़ों पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति के लोगों का आना जाना रहता था. इस रास्ते को रोक दिया गया है. अराजक तत्वों द्वारा जान माल की धमकी दी जा रही है. अराजक तत्वों एवम भू माफियाओं द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
पूर्व विधायक ने कहा कि बलिया में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. सुरहा ताल में आई बाढ़ से 30 गांव प्रभावित हैं इसके बावजूद भी यहां के नुमाइंदे व प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है. पूरा बलिया शहर पानी पानी है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहें हैं. नेटवर्क रहता नहीं और आनलाइन पढ़ाई के नाम पर छात्रों को ठगा जा रहा है.
बुधवार को इब्राहिमाबाद गांव के पूरब कुकूरिया बाबा के स्थान पर इकट्ठा अपने खेतों को निहारते गांव के किसान, लगान पर खेती किसानी करने वाले लोग तथा खेतों में मजदूरी करने वाले काफी संख्या में कृषि मजदूर पुरुष और महिलाओं जिनमें धनंजय सिंह, हरि नारायण सिंह, ददन सिंह, सोनू सिंह, मंगल सिंह, गीता देवी, मंझरिया देवी आदि ने बताया कि पिछले तीन साल से बरसात बाढ़ व सीपेज का पानी हमारे गांव के लगभग डेढ़ सौ एकड़ खेतों में फाइल जा रहा है. इस साल और भी ज्यादा पानी बढ़ा है.