Two students of Shaheed Mangal Pandey Women's College secured their place in the essay competition.

शहीद मंगल पांडेय महिला महाविद्यालय की दो छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में सुरक्षित किया अपना स्थान

नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय पर संपन्न हुई. भाषण प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकास खंडों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.

Meri Mati Mera Desh program organized under the aegis of Nehru Yuva Kendra and Yuva Seva Sansthan Hariha Kalan

नेहरू युवा केंद्र तथा युवा सेवा संस्थान हरिहा कलां के तत्वाधान में आयोजित हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

नेहरू युवा केंद्र तथा युवा सेवा संस्थान हरिहा कलां के तत्वाधान में आयोजित हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

बलिया. नेहरू युवा केंद्र तथा युवा सेवा संस्थान हरिहा कलां के तत्वाधान में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पंचप्रण विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर शौच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्य पर एसएसबी विद्यापीठ कुसौरी कलां में छात्र-छात्राओं ने युवा संवाद प्रस्तुत किया. बहुत से छात्र छात्राओं द्वारा अपने अभिभाषण दिए गए.

नेहरू युवा केंद्र व रेड क्रॉस मिलकर युवाओं के लिए करे काम -डॉ. नीरज कुमार पांडे

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल युवाओं को मंच प्रदान करते हैं बल्कि उनका बौद्धिक विकास भी करते हैं. आगे भी नेहरू युवा केन्द्र और रेड क्रॉस साथ मिलकर कार्य करें तो युवाओं के लिए ज्यादा लाभप्रद होगा. जिला युवा अधिकारी ने युवती मण्डल के सदस्यों को हाइजीन किट उपलब्ध करवाने हेतु रेड क्रॉस का धन्यवाद दिया और युवतियों को सशक्त बनाने में ऐसे आयोजनों की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला.

जीवन और जीविका से जुड़ी हैं मां गंगा -भुवनेश्वर पासवान

युवाओं को संबोधित करते हुए नगवा के प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान ने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, इसके लिए विशेष तौर पर युवाओं को आगे आना होगा. कहां की जीवन और जीविका माँ गंगा से जुड़ी है, इसका बेहतर प्रबंधन करना हम सबका उत्तरदायित्व है.

क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

जिला युवा कल्याण अधिकारी अतुल शर्मा के नेतृत्व में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा शहीद स्मारक से अभियान शुरु किया गया. शहीद स्मारक से अन्ना हज़ारे गली और ऑक्डेनगंज पॉलिस चौकी होते हुए बलिया रेलवे स्टेशन तक स्वयंसेवकों द्वारा चुन चुन कर प्लास्टिक कचरा उठाया गया और स्थानीय लोगों से प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने हेतु आग्रह किया गया.

news update ballia live headlines

बलिया न्यूज अपडेट में पढ़ें खबरें एक साथ संक्षेप में

नमस्कार! बलिया LIVE पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है. ये पेज आप सभी को एक साथ कम समय में सभी खबरें उपलब्ध कराने के मकसद से बनाया गया है. जब भी आपके पास थोड़ा वक्त हो इस पेज को एक बार देख लें – आपको ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट के साथ साथ बीती घटनाओं का फॉलो अप भी मिलता रहेगा.

एकांकी नाटक में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के कलाकार रहे अव्वल

जॉइन्ट मजिस्ट्रेट विपिन जैन ने युवाओं को सन्देश दिया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहें. हार-जीत के रास्ते से गुजरते हुए एक दिन जरूर सफलता आपके कदम चूमेगी.

प्रतियोगिता के फाइनल मैच फ़ुटबाल में हड़िहां कला और कबड्डी में सहतवार ने शील्ड पर कब्जा जमाया

प्रतियोगिता के फाइनल मैच फ़ुटबाल में हड़िहां कला और कबड्डी में सहतवार ने शील्ड पर कब्जा जमाया

स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, प्रभात फेरी निकाली

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में शाहमोहम्मदपुर एवं धनई पुर  में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान गोष्ठी भी आयोजित की गई.

योग जीवन के सभी पहलुओं में सामंजस्य बैठाता है

सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में नेहरू युवा केंद्र, बलिया एवं स्वामी विवेकानंद युवा मंडल ओझवलिया के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत योग प्रशिक्षण व पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.