फिट इंडिया दौड़ प्रतियोगिता के विजेता बने श्यामबली, लड़कियों में विजयलक्ष्मी ने मारी बाजी

जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि युवा ही देश की दशा और दिशा तय करते हैं. और योग ही युवाओं के मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है. योग से न केवल शरीर बल्कि मानसिक विकास भी होता है. उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए सैनिक सेवा संस्थान का आभार प्रकट किया.

स्वास्थ्य मेला में खेल विभाग ने किया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में क्षेत्र के अनेक गांव के कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा एवं खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा तथा क्षेत्र के वरिष्ठ सम्मानित अध्यापक अरुण कुमार की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

आर्मी ब्वॉयज दौड़ प्रतियोगिता में बनारस के मनीष यादव रहे अव्वल

आजमगढ़, मऊ, बलिया, बनारस, गाजीपुर जिलों के बच्चों ने भी की भागीदारी

दौड़ प्रतियोगिता में पीयूष यादव को पहला स्थान

भारत़ के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर गांधी इण्टर कालेज में दौड़ प्रतियोगिता और सप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये.