दौड़ प्रतियोगिता में पीयूष यादव को पहला स्थान

चिलकहर : भारत़ के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर गांधी इण्टर कालेज में दौड़ प्रतियोगिता और सप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये.

लौह पुरुष की 144वीं जयंती पर नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नाथ बाबा मठ के मठाधीश्वर महंत कौशलेंद्र गिरि ने किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुधीर सिंह ग्राम प्रधान चिलकहर, सौरभ तिवारी नेहरु युवा केन्द्र, रजनीश चौबे जिला महामंत्री भाजयुमो, मनोज मण्डल अध्यक्ष भाजपा,अवनीश सिंह मण्डल महामंत्री भाजपा, करन सिंह, आशीष पाण्डेय, नंदलाला वर्मा, जेपी यादव आदि मौजूद थे. नेहरु युवा केन्द्र के सत्यम चौबे, हिमांशु पाण्डेय आदि भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में पीयूष यादव पहले, नीरज यादव दूसरे और पिन्टू राजभर तीसरे स्थान पर रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’