बांसडीह में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान हुआ तेज

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी प्रकार के अवैध स्टैंड, अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था ताकि आम जन को जाम से निजात मिल सके. वहीं प्रदेश भर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है. लेकिन बांसडीह में उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने सख्ती से अभियान को गति दी है.

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क बनाने की मांग को लेकर बांसडीह तहसील पहुंचे

सुभाष मास्टर के घर से टीएस बन्धा को जाने वाला मात्र 60 मीटर लम्बा सम्पर्क मार्ग पर बरसात के दिनों में दो से तीन फीट पानी ऊपर आ जाता हैं. जिसे को पार करके ग्रामीण टीएस बन्धे की तरफ आते जाते हैं. उक्त मार्ग के निर्माण में जो बाधा उत्पन्न करते हैं. वे खुद ही खलिहान तथा जीएस की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाये हुए हैं.परन्तु उससे हम लोगों का कोई प्रवेश नहीं है. ग्रामवासियों के हित में सुभाष मास्टर के घर से टीएस बन्धे तक 60 मीटर लम्बा सम्पर्क मार्ग बनाया जाना अति आवश्यक है.