Tag: तहसील
तहसील कर्मचारियों पर धन उगाही और लूट खसोट का लगाया आरोप
बांसडीह .स्थानीय तहसील में कर्मचारियों द्वारा आम लोगों से धन उगाही और लूट खसोट को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेता पुनीत पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर तहसील कार्यालय व कर्मचारियों पर अंकुश लगाने की अपील करते हुए व्यवस्था को ठीक करने की मांग की.
घोसवती गांव निवासी विजय कुमार यादव ने माननीय उच्च न्यायालय में गांव की तीन गढ़हियों पर हुए कब्जे को हटाने के लिए वाद दाखिल किया था. उच्च न्यायालय द्वारा सदर तहसीलदार को अवैध कब्जे को हटाने के लिए आदेशित किया गया. बीस दिनों पूर्व सदर तहसील प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी की गई. जिसके क्रम में बुधवार को दोपहर में सदर तहसीलदार सदानन्द सरोज,सुखपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने घोसवती गांव पहुंचकर तीनों गढ़हियों पर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा अवैध रूप से तीन तरफ से ईंट की दीवाल व ऊपर टीन शेड लगाकर किये गए अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाया.