जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने गंगा व टोंस नदी के किनारे हो रहे कटानरोधी कार्यों का किया निरीक्षण, धीमी रफ्तार पर हुईं नाराज

जिलाधिकारी रामपुर चिट में टोंस नदी के किनारे हो रहे कटानरोधी कार्य की पूरी जानकारी ली. पाया कि कार्य की रफ्तार जो होनी चाहिए, वह नहीं है. ठेकेदार ने मैटेरियल की कमी बताई, जिस पर डीएम और नाराज हो गयीं. उन्होंने कहा कि नदी में पानी कभी भी बढ़ सकता है, ऐसे में इस समय कार्य में तेजी की सबसे अधिक आवश्यकता है.