Action will be taken if ration is not given after thumb impression, department is strict

अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं देने पर होगा सख्त एक्शन

अंगूठा लगवाने के बाद राशन नही देने पर होगा कार्यवाही, विभाग सख्त

बलिया.  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पॉइंट ऑफ ( पॉस ) मशीन पर उपभोक्ताओं को अंगूठा लगवा कर राशन न देना अब कोटेदारों को भारी पड़ेगा. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पूर्ति विभाग सक्रिय हो गया है.

live blog news update breaking

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ 2023 के दृष्टिगत अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ 2023 के दृष्टिगत अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

बलिया. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद बलिया प्रत्येक वर्ष बाढ़ / अतिवृष्टि से प्रभावित होता है.

जिला पूर्ति अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, 110 बोरी गेंहू और 96 बोरी चावल बरामद

जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने बताया की कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को अंगूठा लगवाकर रिफाइन ,चना, नमक बांट दिया गया है लेकिन खाद्दान्न नहीं दिया गया. कोटेदार को बुलाने पर सामने नहीं आया.