डीएम ने केक काटकर नवजात बेटियों का मनाया जन्मदिन

बलिया. सोमवार को महिला कल्याण विभाग, बलिया द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में महिला जिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चलाया वृहद वृक्षारोपण का अभियान, पहले दिन 110 स्थानों पर किया पौधारोपण

भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो दिवसीय वृहद पौधारोपण अभियान के तहत भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूरे जनपद में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया. आम जनमानस से उनके संरक्षण हेतु अपील की. इस अभियान की औपचारिक शुरुआत शहर के गुलाब देवी महिला इंटर कॉलेज में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह ‘लिटिल’ तथा प्रधानाचार्य की उपस्थिति में पौधारोपण करके किया गया.

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बढ़ रही हैं छिनैती की घटनाएं

क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पाण्डेयपुर ढाला के समीप रविवार को देर शाम मोटरसाइकिल सवार उचक्कों ने बुधनचक निवासी सुमेश्वर वर्मा का 7 हजार2 सौ रुपया समेत शर्ट भी छीन कर चम्पत हो गए.

कड़ी सुरक्षा के बीच निकला ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस, युवकों ने किया शस्त्र कलाओं का हैरतअंगेज प्रदर्शन

ऐतिहासिक महावीरी झंडा का जुलूस शुक्रवार की शाम को यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया. जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान जुलूस में शामिल युवकों ने शस्त्र कलाओं का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने को विवश कर दिया.

चित्तू पांडे चौराहा स्थित ओवर ब्रिज के नीचे से अतिक्रमण हटाया

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के आदेश पर आज चित्तू पांडे चौराहा स्थित ओवर ब्रिज के नीचे से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण करने वालों पर आपत्ती जताते हुए नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने कहा की इस स्थान पर दुबारा अतिक्रमण हुआ तो सीधे विधिक कार्रवाई की जाएगी

राजस्व और पुलिस की टीम मिलकर करें शिकायतों का त्वरित निस्तारण- डीएम

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मिलकर मिली शिकायतों के संबंध में मौका मुआयना करके दोनों पक्षों की बात सुनकर हर सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं. उन्होंने लेखपालों और हल्के के दरोगा-सिपाही को भी पूरी गंभीरता से इस दिशा में कार्यवाही करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने गंगा व टोंस नदी के किनारे हो रहे कटानरोधी कार्यों का किया निरीक्षण, धीमी रफ्तार पर हुईं नाराज

जिलाधिकारी रामपुर चिट में टोंस नदी के किनारे हो रहे कटानरोधी कार्य की पूरी जानकारी ली. पाया कि कार्य की रफ्तार जो होनी चाहिए, वह नहीं है. ठेकेदार ने मैटेरियल की कमी बताई, जिस पर डीएम और नाराज हो गयीं. उन्होंने कहा कि नदी में पानी कभी भी बढ़ सकता है, ऐसे में इस समय कार्य में तेजी की सबसे अधिक आवश्यकता है.