चक गिरधर में बालकेश्वरी देवी व पचरूखा में उमरावती देवी प्रधान निर्वाचित

विकास खण्ड बैरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत चक गिरधर में हुए ग्राम प्रधान के उप चुनाव में सोमवार को सम्पन्न मतगणना में बालकेश्वरी देवी पत्नी स्व0 जगरनाथ प्रसाद 173 मतों के अन्तर से विजयी घोषित हुई हैं, जबकि रेवती विकास खण्ड के पचरूखा ग्राम सभा के प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में उमरावती देवी विजेता घोषित की गई है. 

उप चुनाव-सबसे ज्यादा वोट पचरुखा में, सबसे कम चक गिरधर में पड़े

जिले में रिक्त प्रधान पद के चार ग्राम पंचायतों में उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हो गया. इस दौरान कुल मिलाकर 60.3 % वोट पड़े.

चक गिरधर में शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ प्रधान पद के लिये उपचुनाव

बैरिया विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चकगिरधर में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव हुआ.

रेवती में सात और बैरिया में तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पांच ग्राम पंचायतों में रिक्त प्रधान पद, 19 ग्राम पंचायत सदस्य और एक बीडीसी पद के उपचुनाव की प्रक्रिया मंगलवार को शुुरू हो गई. संबंधित ब्लाकों पर रिक्त पदों के सापेक्ष प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया

सुरेमनपुर में सुभाष यादव का जबरदस्त स्वागत

बहुजन समाज पार्टी में पुनर्वापसी कर व आजमगढ़ मंडल का अध्यक्ष बनने के बाद बैरिया विधान सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे सुभाष यादव का अपने पैतृक गांव प्रथम आगमन पर जबरदस्त स्वागत किया गया.