चक गिरधर में बालकेश्वरी देवी व पचरूखा में उमरावती देवी प्रधान निर्वाचित

बैरिया (बलिया)। विकास खण्ड बैरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत चक गिरधर में हुए ग्राम प्रधान के उप चुनाव में सोमवार को सम्पन्न मतगणना में बालकेश्वरी देवी पत्नी स्व0 जगरनाथ प्रसाद 173 मतों के अन्तर से विजयी घोषित हुई हैं, जबकि रेवती विकास खण्ड के पचरूखा ग्राम सभा के प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में उमरावती देवी विजेता घोषित की गई है. 

बैरिया प्रतिनिधि के मुताबिक ग्राम पंचायत चक गिरधर में बालकेश्वरी देवी को कुल 598 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीनानाथ प्रसाद को 425 मत प्राप्त हुए. चक गिरधर ग्राम पंचायत के प्रधान जगरनाथ प्रसाद के निधन के बाद यह पद खाली हो गया था. इस पद के लिए कुल तीन लोग मैदान में थे. जिसमे पूर्व प्रधान स्व0 जगरनाथ प्रसाद की पत्नी बालकेश्वरी देवी भी बतौर प्रधान प्रत्याशी मैदान में थी. मतगणना के बाद मतगणना स्थल के बाहर खण्ड विकास कार्यालय पर चुनाव अधिकारी / जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार ने निर्वाचित प्रधान बाल केश्वरी देवी को जीत का प्रमाण पत्र दिया. इस मौके पर एसडीएम बैरिया अरविंद कुमार, बीडीओ बैरिया अवधेश कुमार सिंह, सीओ बलिया रामदरस यादव, एसएचओ बैरिया अविनाश कुमार सिंह के अलावे सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती प्रतिनिधि के मुताबिक विकास खण्ड के पचरूखा ग्राम सभा के प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में उमरावती देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी पूर्व प्रधान चंद्रावती देवी को  83 मतों से हराकर विजयी घोषित हुईं. प्रधान सुशील सिंह के असामयिक निधन पर उप चुनाव कराया गया था. सामान्य सीट के लिए उपचुनाव में दिवंगत प्रधान की पत्नी व पूर्व प्रधान चंद्रावती देवी सहित कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
उमरावती देवी को 661 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रावती देवी को 578, वहीं पूनम व आशुतोष को मात्र एक- एक मत तथा शेष तीन प्रत्याशियों  कोई मत नहीं मिला. 33 मत अवैध पाए गए. 1785 में कुल 1274 मत पड़े थे.
उमरावती देवी के निर्वाचित होते ही उनके समर्थको मे हर्ष की लहर दौड़ गई. निर्वाचित प्रधान के प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ अन्टू सिंह व रवि कुमार ने समस्त जनता के प्रति आभार प्रकट किया. एडिशनल एसपी विजय पाल सिंह ने मतगणना स्थल का जायजा लिया.
मतगणना को संपन्न कराने मे जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम सिकंदरपुर अनिल कुमार चतुर्वेदी, तहसीलदार बांसडीह लालबाबू, सीओ बांसडीह रामलखन सरोज, रिटर्निंग आफिसर  डीपीओ समरबहादुर सरोज, सहायक आरओ एडीओएसटी सत्येन्द्र यादव,  बीडीओ नंदलाल कुमार, ईस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, थानाध्यझ सहतवार अशोक कुमार यादव आदि इस मौके पर उपस्थित रहे.