खेल-कूद ही नहीं, नृत्य व गायन में भी हुनर का जलवा

द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज के विशाल मैदान में बैरिया ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जुटे विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने पीटी, परेड, दौड, कूद, गायन, नृत्य आदि में अपने हुनर का जलवा बिखेरा. इस मौके पर मौजूद खेल प्रेमियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया.

कबड्डी में अखार का रहा दबदबा

कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर बालक व बालिका दोनों वर्ग में एनपीआरसी अखार विजेता व आमघाट उपविजेता रहा. उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में एनपीआरसी जमुआ विजेता व अखार उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में एनपीआरसी सहरसपाली विजेता व डुमरी की टीम उपविजेता रही.

कबड्डी में मिर्जापुर का दबदबा

कोटवारी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक एवम् प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

खेल कूद में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

शिक्षा क्षेत्र दुबहर के अंतर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. न्याय पंचायत संसाधन केंद्र अखार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने किया.

कैबिनेट मंत्री ने बच्चों को किया सम्मानित

न्यायपंचायत बसारिकपाह की क्रीड़ा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय सनाथ पांडेय के छपरा परिसर में आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने परिषदीय विद्यालयों में आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिता की सराहना की.