खेल-कूद ही नहीं, नृत्य व गायन में भी हुनर का जलवा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज के विशाल मैदान में बैरिया ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जुटे विभिन्न  प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने पीटी, परेड, दौड, कूद, गायन, नृत्य आदि में अपने हुनर का जलवा बिखेरा. इस मौके पर मौजूद खेल प्रेमियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया.

ballia-live-oct-18-04

रंगबिरगे परिधानों व विद्यालयीय ड्रेस से सजे बच्चों से भरा मैदान अद्भुत सौन्दर्य से भर बरबस राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. कार्यक्रम का उद्घाटन कर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिह ने कहा कि   क्रीड़ा से व्यक्ति का चतुर्दिक विकास होता है. क्रीड़ा में भाग लेने वाले शारीरिक, मानसिक व हर तरह से मजबूत होते हैं. इसके बगैर जिन्दगी अधूरी होती है. खेल करियर का भी बड़ा माध्यम है. इसमें सभा को हिस्सा लेना चाहिए. शिक्षकों को पढाई के साथ ही छात्र छात्राओं को खेल के प्रति रुचि बढाने की भी उन्होंने नसीहत दी.

ballia-live-oct-18-05 ballia-live-oct-18-08 ballia-live-oct-18-06

कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के साथ-साथ बच्चों को खेल से जोड़े. पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी बल दिया जाए. खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. बीआरसी के सह समन्वयक सुकदेव पाण्डेय, भरत प्रसाद गुप्त, दिनेश कुमार तिवारी, राधेश्याम गुप्त, पवन कुमार पाल, सुनिल कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अवनीश पाण्डेय, विश्वनाथ पाण्डेय, श्रीभगवान सिंह, प्रदीप कुमार यादव, राजेश सिंह, पंकज कुमार सिंह, संजीव तिवारी, राजकुमार वर्मा, रमेश तिवारी, गिरजाशंकर पाण्डेय मौजूद रहे.