खेल कूद में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

बलिया। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के अंतर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. न्याय पंचायत संसाधन केंद्र अखार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने किया.

इसे भी पढ़ें – नाग पंचमी पर खेल कूद प्रतियोगिता

khel_kud_2

इसे भी पढ़ें – कैबिनेट मंत्री ने बच्चों को किया सम्मानित

बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मोती चंद्र चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तरीय इस कीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों में अपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है. प्राथमिक स्तर की बालक 50 मीटर की प्रतियोगिता में प्रियांशु प्रथम रहे, जबकि बालिका वर्ग में कुमारी संध्या ने बाजी मारी.

इसे भी पढ़ें – लम्बी कूद में राहुल, दौड़ में अर्जुन का जलवा

khel_kud_3

इसे भी पढ़ें – नाग पंचमी पर रही कुश्ती की धूम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रियांशु तथा 100 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर की कुमारी रेणु अव्वल रही. 200 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय अखार के प्रियांशु तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय श्रीरामपुर की कुमारी शिल्पी प्रथम रही. जूनियर स्तर की प्रतियोगिता में बालक वर्ग 200 मीटर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगवा का मिथुन तथा बालिका वर्ग में पूर्व प्राथमिक अखार की शिवानी प्रथम रही.

इसे भी पढ़ें – खंड शिक्षा अधिकारी ने कसे मातहतों के पेंच

200 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में राहुल तथा बालिका वर्ग में प्रिया प्रथम रही. 400 मीटर की दौड़ में चंदन यादव प्रथम रहे. इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मोती चंद्र चौरसिया के साथ निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार को अंगवस्त्रम बूके व माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें – बच्चों ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है

इस अवसर पर प्रधान सुनील सिंह, न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा समिति के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश मिश्र, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, संरक्षक विजय शंकर पांडेय, अनुज तिवारी, प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पांडेय, डॉ. अब्दुल, शैल मिश्र, दिलीप राय, अनिल कुमार, न्याय पंचायत समन्वयक अरुण कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, रंजन कुमार दुबे, नागेंद्र कुमार पाठक, ओंकारनाथ सिंह, नीतीश कुमार सिंह, प्रेरक अजीत कुमार पाठक, अख्तर अली आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – मंगला राय की स्मृति में भव्य आयोजन की तैयारी

 

Click Here To Open/Close