सभी रेस्टोरेंट, आबकारी दुकाने और सैन्य कैंटीन रहेंगी बंद

मतगणना दिवस को देखते हुए 11 अप्रैल की रात 10 बजे से 12 अप्रैल की रात 10 बजे तक सभी रेस्टोरेंट बार व फुटकर तथा थोक आबकारी दुकाने एवं एफएल-9/9ए (सैन्य कैंटीन) बन्द रखी जाएंगी. उक्त बन्दी के लिए संबंधित अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा.

मनियर में रविशंकर सिंह पप्पू का भव्य स्वागत

रविशंकर सिंह पप्पू के समर्थन में आए भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरक्ष प्रांत डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मंत्री गोरक्ष प्रांत बजरंगी सिंह बब्बू, मिर्जापुर निवर्तमान निर्विरोध एमएलसी विनीत सिंह, भाजपा विधायक केतकी सिंह, टाउन पॉलिटेक्निक के चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह पप्पू, निवर्तमान एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के प्रतिनिधि तेजा सिंह सहित आदि वक्ताओं ने भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रविशंकर सिंह पप्पू को जिताने की अपील की.

एमएलसी चुनाव: भाजपा प्रत्याशी रविशंकर सिंह पप्पू ने मतदाताओं से वोट मांगे

विधान सभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे छट्ठूराम ने कहा कि उप्र में उच्च सदन के लिए निर्वाचित प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य का चुनाव करने में आगामी 9 अप्रैल को मतदान कर अपना नेता चुनेंगे. उन्होने सभी मतदाताओं पर भरोसा करते हुए रविशंकर सिंह पप्पू को मत देने की अपील की.