एमएलसी चुनाव: भाजपा प्रत्याशी रविशंकर सिंह पप्पू ने मतदाताओं से वोट मांगे

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बेल्थरारोड, बलिया. उत्तर प्रदेश विधान परिषद लखनऊ के सदस्य पद के भाजपा उम्मीद्वार एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर के पौत्र रविशंकर सिंह ‘‘पप्पू‘‘ ने बेल्थरारोड में फतेह बहादुर सिंह, शिवशंकर सिंह पीजी कालेज ससना में चुनावी बैठक के दौरान मंगलवार को अपने मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कुछ इस अंदाज में अपने लिए वोट मांगते हुए कहा कि “सीयर ब्लाक की धरती का बेटा हूं. घर-परिवार के भईला के नाते आवे वाला 9 अप्रैल के हमके आर्शीवाद मिलेके चाहीं. भाजपा की ओर से हम विधान परिषद में स्थानीय निकाय के प्रत्याशी बनावल बानी. ए खातिर हमरा के वोट मिलेके चाहीं”. उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान, बीडीसी व सभासदों व चैयरमैन अन्य लोगों का आभार भी प्रकट किया.

प्रधान संघ सीयर के अध्यक्ष रामभवन यादव ने कहा कि हमें गर्व है कि विधान परिषद सदस्य के लिए हमारे घर का प्रत्याशी मिला है, जो चौथी बार चुनाव जीत रहा है. सिर्फ चुनाव परिणाम बाकी है.
पूर्व विधायक गोरख पासवान ने कहा कि मतदाताओं की उपस्थिति से सावित हो गया कि चुनाव हम चुनाव जीत चुके हैं.

बीते विधान सभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे छट्ठूराम ने कहा कि उप्र में उच्च सदन के लिए निर्वाचित प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य का चुनाव करने में आगामी 9 अप्रैल को मतदान कर अपना नेता चुनेंगे. उन्होने सभी मतदाताओं पर भरोसा करते हुए रविशंकर सिंह पप्पू को मत देने की अपील की.

जिला पंचायत सदस्य जनार्दन यादव ने कहा कि जाति, धर्म से ऊपर उठकर रविशंकर सिंह पप्पू को चौथी बार एमएलसी बनाने हेतु वोट देने की सभी से अपील की.
इस मौके पर भाजपा के चुनाव प्रभारी बजरंगी सिंह बज्जू, जिला पंचायत सदस्यों में दिनेश यादव फौजी, हरेराम यादव, चन्द्रभान राम, अमरनाथ यादव, आनन्द सिंह, विवेक सिंह परिहार, अजय जायसवाल गुड्डू, राम मनोहर गांधी, तेजा सिंह, अशोक सिंह, विवेक मिश्रा, जफरुलहक पप्पू, रमाशंकर यादव उर्फ बाउल, जयप्रकाश वर्मा,राम मनोहर गाधी, आदि मौजूद रहे.

अध्यक्षता ग्राम प्रधान संघ सीयर के अध्यक्ष रामभवन यादव व संचालन जावेद अनवर ने किया. बैठक का आयोजन फतेह बहादुर सिंह, शिवशंकर सिंह पीजी कालेज ससना के प्रबन्धक रविशंकर सिंह पिक्कू ने किया था.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)