बांसडीह इंटर कॉलेज में ‘विविधता में एकता, भारत की विशेषता’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन

सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम केवल भारत के सीमा तक ही अपने सभ्यता, परंपरा एवं संस्कृति को सीमित नहीं रखते हैं. हमारे ऋषियों मुनियों हमारे गौरव शाली परंपरा ने हमारे वसुधैवकुटुम्बकम का मार्ग दर्शन दिया है।और हम दुनिया को अपना परिवार मानते हैं  यही विविधता में एकता है.

लगातार पांचवीं बार प्रबंधक बने अनूप कुमार हेमकर

कार्यकारिणी में पुनीत गुप्त, संजय वर्मा सिंटू, कृष्णकांत वर्मा, विवेक मोदनवाल, अंचल वर्मा, अमित सिंह, धन्नू सोनी सदस्य चुने गये. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए. हेमकर के प्रबंधक चुने जाने के बाद उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. साथी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी इजहार किया तो वही प्रबंधक के शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई.