Ramlila, which has been going on since November 1 on the stage of Adarsh Ramlila Committee in Nagwa village, ended with the coronation of Lord Shri Ram.

नगवा गांव में आदर्श रामलीला कमेटी के रंग मंच पर एक नवंबर से चल रहे रामलीला का समापन प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न

गौरतलब है कि 1922 से नगवा में अनवरत रामलीला का मंचन ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है, जिसके 100 वर्ष पूरे होने पर कमेटी के सभी नए तथा पुराने कलाकारों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया.

Nagwa's Ramlila enters 101st year: Narada Moh was staged during Ramlila.

नगवा के रामलीला का 101 वें वर्ष में प्रवेश: रामलीला के दौरान नारद मोह का हुआ मंचन

नारद कन्या के हाथ को देखकर मोहित हो जाते हैं. नारद ने विष्णु से प्रार्थना कर सुंदर रूप की मांग करते हैं. इस पर भगवान विष्णु ने उन्हें बंदर का रूप दे दिया. जब नारद को पता चला कि विष्णु ने बंदर का रूप दिया है तो वे क्रोधित होकर विष्णु को श्राप दे देते हैं.

Ramlila in village Nagwa of first martyr Mangal Pandey from 1st November

प्रथम शहीद मंगल पांडे के गांव नगवा में रामलीला पहली नवंबर से

आदर्श रामलीला कमेटी के रंग मंच पर पहली नवंबर से रामलीला कराने का निर्णय लिया गया.