Tag: अवैध शराब
एसडीएम बांसडीह दीपशिखा सिंह व सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बांसडीह व केवरा चटटी पर स्थित शराब की दुकानों व पेट्रोल पम्प की चेकिं ग किया। केवरा चट्टी की बियर व शराब की दुकान में स्टाक में गड़बड़ी पायी गयी हैं. अधिकारियों ने आबकारी निरीक्षक को तत्काल दुकानों की अनियमितता की जांच रिर्पोट देने का निर्देश दिया हैं.
प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो युवक अवैध शराब लेकर रेवती-दतहां मार्ग से जा रहे हैं. सूचना मिलते ही हरेंद्र पटेल विपिन सिंह राम अनन्त यादव, महिला आरक्षी राखी, सविता मौर्या, पूजा कश्यप रेवती-दतहां सम्पर्क मार्ग पर जोड़ा पुलिया के समीप घेराबंदी कर वाहन चेकिंग करने लगे. कुछ ही देर बाद एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए. पुलिस को देख बाइक चालक ने बाइक मोड़कर भागना चाहा लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.