महाराजपुर चट्टी में अवैध शराब और स्कार्पियो के साथ दो गिरफ्तार

सहतवार: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जारी अभियान के तहत मंगलवार की सुबह सहतवार थाने की पुलिस ने हरियाणा निर्मित शराब की 1200 बोतलें बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बताते हैं कि सहतवार थानाध्यक्ष अनिल चन्द तिवारी, चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह और एसआई ओमप्रकाश पाण्डेय सिपाहियों के साथ गश्त पर थे. इस दौरान स्कार्पियो पर सवार कुछ लोगों के अवैध शराब सहित टीएस बन्धे की तरफ जाने की सूचना मिली.

पुलिस ने पीछा कर महराजपुर चट्टी के पास स्कार्पियो से जा रहे दो युवको के साथ को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर स्कार्पियो में पांच बोरियों में हरियाणा निर्मित शराब के 1000 क्वार्टर और 200 क्वार्टर से भरी 4 पेटी बरामद की गयी.

पूछताछ करने पर दोनों ने अपने नाम विनोद कुमार यादव ग्राम महमदपुर( दियर) जिला बलिया और बाबुजान अन्सारी ग्राम निधरिया थाना फेफना बताया.

पुलिस ने शराब समेत स्कार्पियो को जब्त कर दोनों को जेल भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’