मदरसों में पढ़ाई जाएगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा- दानिश आजाद अंसारी

सुखपुरा, बलिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए कैबिनेट बैठक बलिया के विकास पर भी चर्चा हुई. इसकी जानकारी देते हुए यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि सरकार …

प्राथमिक शिक्षा की मजबूती ही बच्चे का भविष्य उज्जवल बनाती है- दानिश आजाद अंसारी

बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए दानिश आजाद ने कहा कि जब नीव मजबूत होती है तभी मकान मजबूत होता है. इसी प्रकार प्राथमिक शिक्षा की मजबूती ही बच्चे का भविष्य उज्जवल बनाती है. यही वजह है कि प्रदेश सरकार भी प्राथमिक शिक्षा के उत्थान पर न सिर्फ ध्यान दे रही है बल्कि आर्थिक रूप से समृद्धि भी कर रही है. शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित न हो इसके लिए सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है. प्रदेश सरकार जन जागरण से लेकर संसाधन की व्यवस्था के प्रति भी गंभीर है.