
Tag: सीएचसी



















ब्लॉक प्रमुख सीयर ने फावड़ा चला कर किया पिंक शौचालय का शिलान्यास
बिल्थरारोड, (बलिया). सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के परिसर में सोमवार को महिला अस्पताल से सटे क्षेत्र पंचायत निधि से पिंक सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु युवा ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा0 राकेश कुमार सिंह संग फावड़ा चला कर शिलान्यास किया.




जिले की स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही हमेशा से रही है. जब कि माननीयों का अस्पतालों में दौरा होता रहता है. आलम यह है कि इतना के बावजूद भी सुधार नही दिखता. सीएचसी पर निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने जननी सुरक्षा योजना की जानकारी मांगी जहां कोई भी रिकार्ड स्वास्थ्य अधीक्षक नही दिखा सके. फाइलें चादर से ढक कर रखी गई थी.

