भगवा ब्रिगेड ने ज्ञापन सौंप की गिरफ्तारी की मांग

दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं के खिलाफ बसपा नेताओं द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में भाजयुमो, हिंदू वाहिनी व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बस स्टेशन चौराहा पर मायावती का पुतला फूंका.

पीपल की पत्ती तोड़ने से मना करने पर जानलेवा हमला

बालुपूर मार्ग पर पीपल का पत्ती तोड़ने से मना करने पर बदमाश ने राजेश शर्मा (30) पर चाकू से हमला कर दिया. मौके पर जुटे लोगों ने हमलावर को पकड़कर चाकू सहित पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

चक बहाउद्दीन गांव में किसान गोष्ठी

तहसील क्षेत्र के चक बहाउद्दीन गांव में कीट/रोग नियंत्रण योजना के तहत कृषि रक्षा विभाग द्वारा रविवार को एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें कृषि रक्षा विशेषज्ञों ने फसलों में कीट व रोग नियंत्रण के लिए किसानों को सारगर्भित जानकारी दी.

मर्डर मिस्ट्री सुलझाने वाले इंस्पेक्टर इल्ताफ सम्मानित

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने पुलिस लाइन के सभागार में रविवार को अपने बहादुर और नेक दिल क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर इल्ताफ हुसैन को विशेष तौर पर सम्मानित किया.

सिकंदरपुर चौराहा पर पुतला फूंका, जमकर नारेबाजी

बसपा नेताओं द्वारा दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बस स्टेशन चौराहा पर मायावती का पुतला फूंका साथ ही बसपा व मायावती के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विक्षिप्त ने अपने ही मकान में आग लगा लिया

सिकन्दरपुर नगर के मोहल्ला मानापुर में उस समय अफरातफरी मच गई, जब विक्षिप्त ने रविवार को अपने ही मकान में मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दिया. नतीजतन नकदी सहित हजारों रुपए का सामान जल कर नष्ट हो गया. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बसपा-सपा एक ही सिक्के के दो पहलू – रामइकबाल

बसपा और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों यादव सिंह जैसे भ्रष्टतम अधिकारी की दो भुजाएं हैं. उनमें नूरा कुश्ती होती रहती है. यह विचार है वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह का

घाघरा ने कर रखा है नाक में दम

उफनाई घाघरा नदी ने क्षेत्र के प्रायः सभी दियारों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. दियारा लीललकर में ढा़ही लगने के साथ ही ऊपरी भागों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. जिससे वहां रोपी गई फसलों के नष्ट होने का खतरा पैदा हो गया है.

कीचड़ से कीचड़ साफ किया – राजधारी

भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को डाकबंगला प्रांगण में हुई. इसमें पार्टी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की मां व बहन के खिलाफ बसपा के दिग्गज नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा की गई.

आनलाइन दाखिले का जमकर विऱोध किया

महाविद्यालय में आनलाइन प्रवेश व्यवस्था समाप्त करने की मांग को लेकर बजरंग पीजी कालेज दादर आश्रम के छात्र नेता बस स्टेशन चौराहा पर अनशन पर बैठ गए.

बाइक की चपेट में आई युवती घायल

मुख्य बाजार में शुक्रवार को बाइक से धक्का लग जाने से नगर निवासी राजकुमारी गुप्ता (25) गंभीर रूप से घायल हो गई. परिवार वाले इलाज के लिए उसे बलिया ले गये हैं.

रसड़ा से आए अनिल चतुर्वेदी ने पदभार ग्रहण किया

उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर देवेश कुमार का स्थानांतरण यहां से गैरजनपद के लिए हो गया है. रसड़ा से यहां आकर अनिल कुमार चतुर्वेदी ने उपजिलाधिकारी के पद भार ग्रहण कर लिया है.

जलस्तर में वृद्धि के साथ घाघरा पूरे फॉर्म में, गंगा-टोंस से भी संकट गहराया

जलस्तर में वृद्धि के साथ ही घाघरा नदी क्षेत्र में लगातार रौद्र रूप धारण करती जा रही है. इसी के साथ कटान के कारण सभी दियारों में फसलों सहित जमीन की बर्बादी का सिलसिला भी जारी है.

किसानों को दी धान की फसल में कीट व रोग संबंधी जानकारी

नवानगर ब्लॉक अन्तर्गत रामपुर कटराई गांव में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण शिविर में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को धान की फसल में कीट व रोग नियंत्रण सहित कृषि सम्बंधी अन्य सारगर्भित जानकारी दिया.

सीकियां जजौली रोड खस्ताहालत में

नवानगर ब्लाक अंतर्गत जर्जर सीकियां जजौली मार्ग का बार-बार मांग के बावजूद अब तक निर्माण नहीं कराया गया. इसके चलते आवागमन की कठिनाई झेल रहे मार्ग के गांवों के नागरिकों में विभागीय उपेक्षा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

सिकंदरपुर के कांवरिये बाबा धाम रवाना

नगर तथा क्षेत्र के बाबा धाम जाने वाले कांवरिया के जत्था रवाना होने का क्रम जारी है. गुरुवार को भी मां जाल्पा कल्पा कांवरिया संघ के तत्वावधान में एवं शिवजी व अजय गुप्त के नेतृत्व में चार दर्जन कांवरियों का जत्था यहां से बस द्वारा बाबा धाम के लिए रवाना हुआ.

दबंगईः वृद्ध के एक्सीडेंट के बाद परिजनों को भी पीटा

आदमपुर गांव के समीप वैगनार के धक्के से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. आदमपुर निवासी जंम्हू गोंड़ (70) सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान मनियर की तरफ से तेज गति से आ रही वैगनार गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया.

माल्दह बघुड़ी रोड पर भी रोप दिया धान

माल्दह बघुड़ी मार्ग पर हो रहे जलजमाव से आक्रोशित वहां के नागरिकों ने विरोध का अनोखा रास्ता अपनाया. उन्होंने मार्ग पर इकट्ठा पानी में धान की रोपाई कर अपना विरोध जताया.

सिकंदरपुर में अंडा बेचने वाले का हमलावर जेल गया

थाना सिकन्दरपुर में पंजीकृत एफआईआर के मद्देनजर जानलेवा हमले के आरोपी सुनीत राय उर्फ बल्लू दादा पुत्र स्व. रविन्द्र राय साकिन सीसोटार थाना सिकन्दरपुर जिला बलिया को थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

समर्पण का रिश्ता है गुरु और शिष्य का

गुरु व शिष्य का रिश्ता समर्पण का है. बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं है. अतः शिष्य को सदैव गुरु के प्रति समर्पित रहना चाहिए.

यहां तो राशन कार्ड बनाने में ही घपले हो रहे हैं

भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को खरीद मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर देवेश गुप्ता से मिलकर ज्ञापन सौंपा व कार्रवाई की मांग किया. आरोप लगाया कि नगर पंचायत में खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत बनने वाले पात्र गृहस्थी कार्ड में भारी धांधली की गई है. इस मामले में पहले भी ज्ञापन दिया गया था. हालांकि अब तक कोई कार्रवाई विभाग व नगर पंचायत द्वारा नहीं की गई है. अगर तत्काल जांच कर पात्र व्यक्तियों को शामिल नहीं किया गया तो भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

लीलकर में पुलिस ने शराब भट्ठियों पर मारा छापा

अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने को लेकर शासन से चल रहे अभियान के तहत् मंगलवार को सिकंदरपुर थाना पुलिस ने लीलकर गांव में जमकर छापेमारी की. इस दौरान जमीन के अंदर गाड़े गए 250 लीटर अवैध शराब को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया. इससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के निर्देश पर सिकंदरपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला अपने हमराहियों सहित लीलकर गांव में पहुंच ग्रामीणों की सहायता से धधक रही कई भट्ठियों को नष्ट किया, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया

भीमहर गांव के पास टेम्पो पलटी, अधेड़ की मौत

भीमहर गांव के समीप टेम्पो पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गई. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के झोरीडीह गांव निवासी ताराचंद चौहान (50) वनखंडी नाथ मठ डूंहा पर आयोजित हवन में शामिल होकर शाम को लगभग पांच बजे के आस पास भीमहर मार्ग से टेम्पो पर लटककर घर लौट लौट रहे थे. भीमहर गांव के समीप टेम्पो असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें वह दबकर बुरी तरह से घायल हो गए. गांव वाले आनन फानन में उन्हें सीएचसी सिकन्दरपुर ले आए. प्राथमिक उपचार के बाद के गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

वनखंडी नाथ मठ के अस्तित्व पर संकट गहराया

घाघरा नदी का पानी फिर तेजी से बढ़ने लगा है. इसी के साथ दियारा सीसोटार में तेज कटान से वहां के किसानों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी हैं. पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में करीब डेढ फीट की वृद्धि हुई है. जबकि 50 डिसमिल उपजाऊ भूमि कटकर नदी में समाहित हो गई है. जगह-जगह हो रही बारिश के साथ ही नदी का जलस्तर में घटने व बढ़ने का क्रम भी शुरू हो गया है. दो दिन से नदी का पानी स्थिर था.

सिकंदरपुर में अंडा व्यवसायी पर चाकू से हमला

बस स्टेशन चौराहे पर उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब अंडा व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद स्टेशन से सामान लेकर अपने दुकान की ओर जा रहे थे. एक युवक ने सामने आकर उस पर चाकू से वार कर दिया, जिससे रजिंदर प्रसाद वहीं गिरकर छटपटाने लगे. अगल बगल के लोगों ने देखते ही शोर करके दौड़ना शुरू किया. इसके बाद हमलावर बालूपुर रोड की तरफ भागने लगा.