सिद्धनाथ यादव इंटर कॉलेज की रखी गई आधार शिला

नितान्त दियरांचल में संसारटोला, जहां उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसी जगह पर बुधवार को इण्टर कॉलेज की आधारशिला रखी गई. क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पं. रवीन्द्र चौबे ने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच यजमान बने विद्यालय के संस्थापक व प्रबन्धक कृष्णा यादव से आधार शिला रखवा कर पूजन अर्चन कराया.

मंदिर में खड़े होकर दिया भरोसा, तब टूटा अनशन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा परिसर में एनएच 31 से अस्पताल तक लगभग 300 मीटर सड़क पुनर्निर्माण के लिए युवाओं द्वारा 72 घण्टे क्रमिक अनशन व उसके बाद 54 घण्टे बेमियादी अनशन के बाद मंगलवार की शाम चार बजे जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान पहुंचे.

जयप्रकाशनगर की बिजली नहीं सह पाती हवा और पानी

जयप्रकाशनगर में कभी भी सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती. हल्की बारिश हो या तेज हवा का झोंका, यह गायब हो जाती है. मानों यह बिजली हमेशा के लिए बुढापे की दलहीज पर कदम रख चुकी है. सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक व रात में भी इसी समय बिजली सप्लाई का रोस्टर लंबे समय से चल रहा है. इधर, नवरात्रि की शुरुआत से ही बिजली सेवा पूरी तरह धवस्त है. इसके पीछे मुख्य कारण है जर्जर तार.

मुरलीछपरा में मतदाता जागरूकता रैली निकली

गांधी जयंती के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बैरिया, रसड़ा व मुरलीछपरा बीआरसी से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. बैरिया में बीएसए डॉ. राकेश सिंह, एसडीएम अरविन्द कुमार व सीओ टीएन दूबे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में बच्चे, अध्यापक, समाजसेवी समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मतदाता अधिकार का संदेश आकर्षक का केन्द्र रहा. रैली क्षेत्र भ्रमण के बाद पुनः बीआरसी पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी.

सोनबरसा में अनशन पर बैठे नितेश की हालत गंभीर

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के प्रांगण में सड़क पुनर्निर्माण व डॉक्टर की तैनाती की मांग को लेकर बेमियादी अनशन पर बैठे दुर्गविजय सिह झलन, निखिल उपाध्याय व नितेश सिह की सोमवार की सुबह चिकित्सकीय जांच की गई. इसमें नितेश सिंह का हालत गम्भीर बताई जा रही है.

अनशन समाप्त कराने के नाम पर मुंह छुऔव्वल

गांधी व शास्त्री जयन्ती के अवसर पर अनशन समाप्त कराने की खानापूरी के नाम पर मुंह छुऔव्वल की गई. सीएचसी सोनबरसा मे क्रमिक अनशन पर पूछ नहीं होने पर आंदोलित युवकों ने बेमियादी अनशन शुरू कर दिया.

सीएचसी सोनबरसा में अनशनकारी अब करेंगे गांधीगीरी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में सड़क व महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग को लेकर शनिवार को तीसरे दिन भी युवाओं का अनशन जारी रहा. तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि उनसे बातचीत करने तक नहीं पहुंचा.

अब सीएचसी पर चिकित्सक की तैनाती की भी मांग

सोनबरसा में एनएच 31 से हास्पिटल तक मात्र 300 मीटर के लगभग तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे युवाओं ने दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों के परामर्श पर एक मांग और जोड़ दी. अनशनकारियों से युवाओं व हास्पिटल आने वाली महिलाओं ने यहां महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग भी करने का अनुरोध किया.

लूट का विरोध करने पर सर्राफ को मारी गोली

दोकटी थानान्तर्गत टेगरही संसारटोला तटबन्ध पर स्थित कोडरहा ढाला पर शुक्रवार की शाम छः बजे के लगभग सर्राफ से तीन बदमाशों ने झोला छीनने का प्रयास किया. सराफा व्यवसायी ने इस हरकत का विरोध किया तो बदमाशों में से एक ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े. ग्रामीणों की भीड़ आती देख बदमाश भाग खड़े हुए.

सोनबरसा में द्वाबा के नौजवानों का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ शुरू

एनएच 31 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनबरसा से जोड़ने वाली मात्र 300 मीटर सड़क निर्माण की मांग को लेकर दुर्गविजय सिंह झलन के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक नौजवान बृहस्पतिवार को क्रमिक अनशन पर बैठ गए.

चुनावी जुमला बन कर न रह जाए चंद्रशेखर विश्वविद्यालय – झुनू

बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम पर विश्वविद्यालय की घोषणा तो हुई. इस मद में धन का भी आवंटन हुआ, मगर विश्वविद्यालय का कामकाज अब तक नहीं शुरू हुआ. इस वजह से बलिया वासियों के मन में संदेह घर कर गया है कि कहीं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय केवल चुनावी जुमला तो नहीं. ऐसा कहना है पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुनू का.

अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक

समस्त सहायता प्राप्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक 28 से 30 सितंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में होगी. समस्त प्रबंधकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने तहसील के निर्धारित तिथि को विद्यालय से संबंधित समस्त सूचनाएं लेकर कार्यालय में अपराध 3:00 बजे उपस्थित रहेंगे.

पाक को दिया जाए मुंहतोड़ जवाब-पूर्व सैनिक

उरी के आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश व समाज की आम प्रतिक्रिया तो यही है कि भारत पाकिस्तान पर हमला करे और उसे उसकी औकात बताये. कुछ ऐसी ही सोच बैरिया क्षेत्र के अवकाश प्राप्त सैनिक रखते हैं. उनका दो टूक मानना है कि अब किसी भी हाल में अगले आतंकवादी कारनामे की प्रतीक्षा किए बिना पाक की नापाक हरकतों को जड़ से समाप्त करने के लिए भारत सरकार को आक्रामक होना चाहिये.

अफवाहों से बचें और बेफिक्र हो त्योहार मनाएं

बैरिया थाना परिसर मे सोमवार को क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे की अध्यक्षता में मुहर्रम व दशहरा पर्व को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक हुई.

सुरेमनपुर में पैसेंजर ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत

बलिया-छपरा रेल सेक्शन पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई.

निकाला कैंडल मार्च,  फूंका पाक पीएम का पुतला

उरी स्थित आर्मी बेस पर आतंकी हमले में भारत के 18 सैनिकों के वीरगति प्राप्त करने के बाद से पाकिस्तान के प्रति जनाक्रोश शान्त नहीं हो रहा. रविवार के द्वाबा के पूर्व सैनिक सडक पर उतर आए, तो ज्ञान कुंज एकेडमी, बंशी बाजार, सिकन्दरपुर के छात्र छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला.

बैरिया में नेता मस्त, बाढ़ पीड़ित त्रस्त

सार्वजनिक वितरण अन्तर्गत बैरिया तहसील में वितरण के लिए अन्त्योदय का लगभग 2436 कुन्तल गेहूं, 1135 कुन्तल चावल व 865 कुतल चीनी तथा पात्र गृहस्थ परिवारों के लिये 8 हजार कुन्तल गेंहू व लगभग 5 हजार कुन्तल चावल प्रतिमाह आता है. फिर भी लाभार्थियों में नहीं मिलने का राग ही सुनने को मिलता है. होने वाली शिकायतें दबा दी जाती हैं.