अधिमास के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
बांसडीह, बलिया. सावन व अधिमास के चौथे सोमवार को क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में शिवभक्तों का रेला सूर्योदय से पू्र्व से ही उमड़ पड़ा.श्रद्धालु मन्दिर में पहुंचकर पूजन अर्चन में लीन हो गये.