रेवती की अबोध बच्ची हाजीपुर में मिली तो उभांव का युवक मण्डुआडीह में

मालूम हो कि बैरिया थाना क्षेत्र से दो बच्चों के लापता होने और फेफना थाना क्षेत्र में एक बच्चे को बेहोशी की दवा सुंघाए जाने के बाद से जिले में अफवाहों का बाजार गर्म है.

दरोगा-कांस्टेबल हत्याकांड में छपरा जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण गिरफ्तार

दारोगा हत्याकांड में जिस महिला नेत्री को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो जिला परिषद अध्यक्ष हैं. उनके परिवार पर भी कई बार हमले हो चुके हैं और बता दें कि इस तरह के हमले में ही चुनाव आयोग के एक अधिकारी की जान चली गई थी.

15 वर्षीय किशोरी संग दुष्कर्म, 60 साल का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

प्रसव की खबर सुनते ही स्कूल में खलबली मच गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद एएसपी ने जांच की बात कही है, वहीं, स्कूल प्रबंधन में इस सम्बंध में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया. छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

जब आधी रात गए दरोग़ा देवदूत बनकर पहुंचे, बलिया के बच्चे की बचाई जान

बताया जाता है कि वाराणसी के लक्सा थाने में तैनात उप निरीक्षक (दरोगा) मिथिलेश यादव ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे उन्होंने एक दोस्त को बीएचयू भेजकर स्लिप मंगाई और आईआईएम लहुराबीर जाकर ब्लड डोनेट कर बच्ची की जान बचाई. मिथिलेश यादव ने कहा कि, मेरे खून से किसी की जिंदगी बच जाए तो जिंदगी मेरी सफल हो जाए. पिता राम चंद्र चौधरी सेना से रिटायर हैं. वे हमेशा दूसरों की मदद की सीख बचपन से हमें देते रहे. दरोगा मिथिलेश सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं. आईएएस 2013-14 एक्जाम में मेंस भी निकाला था. पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं.

LIVE VIDEO अपने कलेजे के टुकड़ों को जंजीरों से जकड़ धरने पर बैठ गई ‘मां’

महिला के मुताबिक, जून 2016 में सुखपुरा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में उनकी शादी बृजेश यादव नाम के शख्स से हुई थी. शादी के बाद 2 बच्चे हुए. इसके बाद महिला के पति ने उन्हें अपने दोस्त के साथ ट्रेन से बेंगलुरु से बलिया भेजा, जहां यात्रा के दौरान बृजेश का दोस्त उसे मुगलसराय स्टेशन पर छोड़ कर भाग गया.

आपस में ही जम कर थप्पड़ और लाठी बरसाए पुलिस वाले, सस्पेंड

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एसएसपी अतुल शर्मा ने दोनों को आज सस्पेंड कर दिया. साथ ही डीआईजी केपी सिंह ने भी मामले की जांच बैठा दी. प्रयागराज रेंज के डीआईजी केपी सिंह ने इसे बेहद गंभीर मामला मानते हुए एसएसपी अतुल शर्मा से अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

बैंक के बलिया निवासी चेस्ट प्रभारी के कस्टडी रिमांड के लिए दी अर्जी

विवेचना अधिकारी सियाकांत चौरसिया ने बताया कि वशिष्ठ को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. उसे रिमांड पर लेकर बैंक की सवा करोड़ रुपये की रकम व्यापारी को देकर ब्याज उगाहने के इस मामले में तमाम पूछताछ की जानी है.

बलिया के कैंटर ड्राइवर की नोएडा में हत्या, टोल प्लाजा के 7 बाउंसर गिरफ्तार

उन्हें एमईपी कंपनी के बाउंसरों ने रोक लिया. बाउंसरों ने उन पर टोल चुकाए बगैर भागने का आरोप लगाते हुए गाड़ी खड़ी करवा लिया. फिर टैक्स और जुर्माने के तौर पर 14,500 रुपये चुकाने को कहा.

रिश्तेदारों की बात मान जाते तो बच सकती थी तीन जानें

शाम तक जब परिजन घर वापस लौटे तो दोनो बहने दहाड़े मार कर रोने लगीं. आयुष का दाह संस्कार बलिया गंगा घाट पर ही कर दिया गया, जबकि सतीश उर्फ बंटी व उनके पुत्र साहिल को घर लाने के बाद गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

ghazipur jail inmate suicide

ट्रेन की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, फेफना चट्टी पर बेसुध मिली विवाहिता

युवक ने उसे जबरन उसे कार में बैठा लिया. इसी दौरान इन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाहिता ने बताया कि वह शीशी में रखा पदार्थ जबरन पिला दिया. इससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद उसे सड़क किनारे फेक दिया.

बनारस में बैंक कैशियर को गोली मारकर 1.7 लाख की लूट

पल्सर सवार तीन बदमाश थे और कैशियर के गर्दन में गोली मारने के बाद उसका बैग लेकर भाग गए. घायल कैशियर को पहड़िया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.

ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में हवा में उछली बाइक, तीन युवकों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक-ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो सड़क पर तथा तीसरा कुछ दुर खाई में उछलकर गिर पड़ा. उनकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे जरुर, लेकिन तब तक तीनों की जान जा चुकी थी.

तीन महीने के अबोध बच्चे की डेड बॉडी मिली, पिता ने दी थी किडनैपिंग की तहरीर

पिता की माने तो बीते एक अगस्त की रात उनके पुत्र को लेकर उनकी पत्नी घर में सोई हुई थी. करीब एक बजे रात में तीन अज्ञात लोग पहुंच कर उनकी पत्नी का मुंह दबा दिए और बच्चे को लेकर भाग गए.

होत फजीरे घर में घुसकर साड़ी व्यापारी को मारी गोली, पत्नी संग भी मारपीट

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मृतक की पत्नी के बयान के मुताबिक यह पता चला है कि सुशील की किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी. उसकी हत्या किसने और क्यों की है. इन सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा किया जायेगा.

मऊः कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर 1.10 लाख की लूट

लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी बदमाशों का खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला है. गोली लगने से घायल कलेक्शन एजेंट को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कानपुर में बिल्डिंग की दीवार गिरी, 3 मजदूरों की मौत

कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित आईआईटी कानपुर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था. लगभग 15 फीट की गहराई पर बेसमेंट की दीवार खड़ी की जा रही थी. इसी दौरान निर्माणाधीन दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. दीवार के नीचे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए.

उन्नाव रेप केसः सुप्रीम कोर्ट के तेवर सख्त, यूपी सरकार ने जारी किए 25 लाख के चेक

केजीएमयू ट्रामा सेंटर के प्रभारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने गुरुवार दोपहर को कहा, पीड़िता के मल्टीपल फ्रैक्चर हैं. साथ ही सीने में भी चोट है. पीड़िता की हालत स्थिर है. बहुत मामूली सुधार हुआ है, लेकिन अभी इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है. पीड़िता को अभी तक होश नहीं आया है. 

बाबाधाम गए श्रद्धालु की बिहार में हादसे में मौत, रसड़ा में स्कूली बस ने ली युवक की जान

उसके दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी थे. एसआई ने बताया कि बलिया से अन्य श्रद्धालुओं से भी उसके बारे में पूछताछ की जा रही है, ताकि प्राप्त कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त हो सके. ग्रामीणों की मानें तो घायल को यदि समय पर चिकित्सीय सुविधा मिल गई होती तो उसकी जान बच सकती थी.

बरेली, मिर्जापुर और सुल्तानपुर में डबल मर्डर

युवती की मां का कहना है कि लड़की बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे घर से शौच के बहाने निकली और जब कुछ देर वापस नहीं आयी तो उसने ढूंढना शुरू किया, लेकिन पता नहीं चला. फिर पुलिस को सूचना दी. मां के अनुसार प्रेम-प्रसंग की जानकारी परिजनों को थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद छितौनी कांड में नया खुलासा

बिकाऊ व मुन्ना के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. इसी बीच मंगलवार की सुबह दरवाजे पर मिट्टी व ईट बिछाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व ईट-पत्थर चले थे.

छितौनी में लाठी डंडे से पीटकर ली भाई की जान

मुन्ना राजभर, दशरथ राजभर और उसके भाई बिकाऊ के बीच जमीन को लेकर अरसे से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर आज सुबह जमकर लाठी डंडे चलने लगे. इस वारदात में गंभीर चोट लगने की वजह से बिकाऊ की मौत हो गई.

छात्रा को मारी गोली, होटल मालिक गिरफ्तार

मंडुआडीह निवासी काशी विद्यापीठ की छात्रा श्वेता उर्फ लवलिका (23 वर्ष) व अशोक होटल के मालिक अमित सिंह के बीच दोस्ती थी. श्वेता अक्सर होटल में आती जाती थी. काउंटर पर भी बैठती थी. अभी विवाद की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से श्वेता को गोली मारी है. मूल रूप से देवरिया निवासी श्वेता के पिता मनोज सिंह यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे. 3 साल पहले वाराणसी में स्नान के दौरान गंगा में डूबने से उनकी मौत हो गई थी.

खड़े ट्रक से जा भिड़ी बाइक, पति की मौत, पत्नी गंभीर

पोखरा से रात साढ़े नौ बजे के आस-पास वह पत्नी के साथ बाइक से अफराद के रास्ते बलिया स्थित अपने घर लौट रहे थे. उसी समय बाइक अनियंत्रित हो गई और अफराद-बसंतपुर स्टेट हाईवे 73 पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. इसके बाद रामाशंकर साह सड़क पर सिर के बल गिर पड़े.

सोनभद्र हत्याकांड: कांग्रेसियों का पाप, अपराधियों से सपा का लिंक – योगी आदित्यनाथ

योगी ने एक बार फिर कहा कि यह पाप कांग्रेस के समय में ही किया गया था. जिन लोगों ने अपराध किया है उनके संबंध समाजवादी पार्टी से हैं. जांच में पारदर्शिता बरती जाएगी और 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.