Tag: परीक्षा
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने 6 जुलाई को होने वाली यू. पी. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. साथ ही प्रश्न पत्र सावधानीपूर्वक ट्रेजरी से केंद्र तक ले जाया जाए और वापस केंद्र से ट्रेजरी तक लाया जाए.
विद्यालय गेट के अन्दर परीक्षार्थियों को प्रवेश से पहले शिक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों की गहनता के साथ चेकिंग के उपरान्त अन्दर प्रवेश दिया जा रहा था. इस बीच कोविड नियमों के ध्यानार्थ परीक्षा हाल में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य था. जिन परीक्षार्थियों ने किसी कारण वश मास्क नहीं पहना था. ऐसे परीक्षार्थियों को विद्यालय प्रबन्धन द्वारा मास्क उपलब्ध कराते हुए गेट के अन्दर प्रवेश दिया जा रहा था.
उप जिलाधिकारी बैरिया अभय सिंह ने बताया कि सेवाश्रम इंटर कॉलेज जयप्रकाश नगर में सुबह की पाली में हो रही परीक्षा में दो छात्र दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. मेरे द्वारा जांचोपरांत दोनों परीक्षार्थी गलत पाये गये. पकड़े गये छात्र शोभा छपरा निवासी सुमित पासवान सनोज यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे वही नितेश कुमार राम निवासी मठ धज्जु गिरी थाना बैरिया राधेश्याम राम के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. दोनों युवकों को वहां मौजूद पुलिस के माध्यम से बैरिया थाना भेजा गया. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया.
इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दो फ्लाइंग टीम गठित की गई हैं, जो लगातार परीक्षा-केन्द्रों का निरीक्षण कर रही हैं. फ्लाइंग टीम के प्रभारी डॉ सुचेता प्रकाश ने बताया कि अब तक टीम ने डीएस मेमोरियल बालिका महाविद्यालय से एक, बजरंग महाविद्यालय दादर से दो, अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज से एक तथा नरहेजी महाविद्यालय से तीन नकलची पकड़े हैं.