सहतवार, बलिया. क्षेत्र के डुमरिया का पूर्व अध्यापक का लड़का यूपीएससी में 414वां रैंक रैंक पाकर गांव सहित जिले का मान बढ़ाया है. शिक्षक के लड़के का यूपीएससी में चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है.
डुमरिया ग्राम निवासी अतुल कुमार के पिता कुबेर नाथ वर्मा छितौनी इंटर कालेज के पूर्व अध्यापक हैं. अतुल चार बहनों में सबसे छोटे हैं. इनकी प्राइमरी शिक्षा आदर्श शिक्षा निकेतन डुमरिया में शिशु से 8वीं तक हुई है.
हाईस्कूल नागाजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर से साल 2002 में 89.6% से पास कर इण्टर मीडिएट की पढ़ाई के लिए लखनऊ चले गये. इन्होंने रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखनऊ में साल 2004 में 86% अंक प्राप्त की. बी टेक की पढ़ाई इन्होने इलेक्टिकल इन्जिनियरिंग फ्राम नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी जयपुर से की. साल 2010 से 2011 तक अडानी पावर लिमिटेड गुजरात में काम किया. साल 2011 से अभी तक पावर ग्रेड कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड गुड़गांव में कार्यरत हैं.
इनका कहना है कि हमारी शिक्षा में पिताजी माताजी व पूरे परिवार का सहयोग रहा है. उन्ही लोगों के सहयोग व आशीर्वाद से ही इस मुकाम तक पहुंचा हूं. अतुल की शादी साल 2016 में बलिया जिले के नसीराबाद निवासी अमरनाथ वर्मा की लड़की स्नेहा से हुआ. अतुल का एक लड़का है.
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)