Tag: कोविड 19
डॉ० सिन्हा ने बताया कि यदि मां कोविड पॉजिटिव है या रह चुकी है तब भी उसको स्तनपान कराना है. बस साफ-सफाई का ध्यान देते हुए मास्क लगाकर ही स्तनपान कराना है. यह भी ध्यान रखें कि बच्चे के ऊपर किसी प्रकार की छींक या खांसी की ड्रॉपलेट न जाए. उन्होंने बताया कि हर जनपद में कोविड अस्पताल संचालित हैं. साथ ही सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश है कि संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करें. कोविड पॉजिटिव महिलाओं को प्रसव के लिए कोविड अस्पताल ले जाने की व्यवस्था है.
इस अवसर पर अर्जुन चौहान ने कहा कि नए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में जनपद कोरोना टीकाकरण अभियान में निश्चित रूप से पूरे प्रदेश में अव्वल रहेगा. खण्ड विकास अधिकारी अतुल कुमार दूबे पूरे ब्लॉक के ग्राम सभाओं में लग रहे कैम्प पर निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने का कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग टीकाकरण को लेकर जोर शोर से लगे हुए हैं.