रसड़ा(बलिया)। सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के छात्र द्वारा नेशनल एलिजिबिलिट कमेन्टस नीट परीक्षा 2018 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय परिवार ने मेडल देकर सम्मानित किया. विद्यालय के छात्र विकास जमील ने इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश सामान्य श्रेणी में 247 वां एवं पिछड़ा वर्ग में 65वां तथा ऑल इंडिया सामान्य वर्ग में 2810 वां तथा पिछड़ा वर्ग ओबीसी में 816 वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार के साथ परिजनों का भी नाम रोशन किया. स्कूल के प्रबंधक एनपी श्रीवास्तव ने विकास जमील को मेडल देकर सम्मानित करते हुए विद्यालय के इस छात्र से और छात्रों को सीखने की नसीहत दिया. उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों के साथ साथ उनके पिता डॉक्टर जमील अहमद एवं माता सर्वरी खातून को भी बधाई देते हुये आशा जताई कि ये छात्र निश्चित ही एक ना एक दिन देश का नाम रोशन करेगा. इस मौके पर प्रधानाचार्य नीरज सिंह, नंदलाल मोर्य, ओमप्रकाश सिंह, बालजी चौरसिया, अजय कुशवाहा, राजीव पाण्डेय, पूनम सिंह, आरती सिंह, सरिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.