कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा शुरू

बैरिया: श्री संतोष बाबा मठिया भरतछपरा से शुक्रवार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ हुआ.

श्री धाम वृंदावन से पधारे भगवताचार्य राम कुमार शास्त्री जी महाराज की अगुवाई में धर्मानुरागी नर नारी देवी देवताओं के नाम का जयकारा लगाते हुए पतित पावनी गंगा तट सती घाट बहुआरा पहुंचे.

 

विधि विधान के साथ सती घाट से श्रद्धालु कलश में जल लेकर संतोष बाबा मठिया वापस लौटे. इस दौरान जिस मार्ग से श्रद्धालु गुजर रहे थे वहां के लोग भी भक्ति भाव से उनका सम्मान कर रहे थे.

 

 

भागवताचार्य राम कुमार शास्त्री जी महाराज ने प्रथम दिवस श्रद्धालुओं को बताया कि भगवत महापुराण संसार के लिए ज्ञान भक्ति और मुक्ति का संदेश लेकर उपस्थित हुआ है.

 

उन्होंने गोकर्ण पाख्यान की कथा भी सुनाई. इस अवसर पर पंडित पुरुषोत्तम मिश्र, संदीप मिश्र, आनंद तिवारी, प्रकाश तिवारी, विद्या शंकर प्रसाद, श्रीराम सिंह, सीताराम दास, प्रभु नाथ जी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’