सपा नेता कामेश्वर सिंह ने दुबहर के बाढ़ पीड़ितों में बांटे भोजन के पैकेट

दुबहर, बलिया. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह शनिवार की दोपहर गंगा नदी में आई बाढ़ से घिरे लोगों की मदद करने के लिए गांवों में पहुंचे. भयंकर बाढ़ में किसी तरह जीवन-यापन कर रहे बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने के लिए कामेश्वर सिंह क्षेत्र के धरनीपुर, छोटका दुबहर, भरसर, दुबहर आदि कई गांव में जाकर प्रभावित लोगों में एक हजार भोजन का पैकेट और मिठाई वितरण किया.


कामेश्वर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक बाढ़ रहेगी वह रोज भोजन का पैकेट लेकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचते रहेंगे. कहा कि जनपद के बाढ़ प्रभावित प्रत्येक गांव में जितना संभव हो सकेगा किसी को भूखे पेट सोने नहीं दूंगा उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण सिंह चिराग उपाध्याय आदि लोग रहे.
(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’