बांसडीह, बलिया. राम नवमी, रमजान त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है.वहींं एंटीरोमियों दल की निगरानी हर तरफ है. सोमवार को एसपी राजकरण नय्यर ने भी बांसडीह नगर में देर सायं दल बल के साथ फ्लैग मार्च किया.
पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र अपने दल बल के साथ बांसडीह सप्तर्षि चौराहे से बड़ी बाजार, इंडियन बैंक होते हुए कोतवाली पर समाप्त हुआ.
लोगों को आगाह किया त्योहारों के मद्देनजर बांसडीह में लगातार भ्रमण हो रहा है. रविवार को कोतवाल राजीव मिश्र ने चक्रमण किया तो सोमवार को पुलिस अधीक्षक खुद ही पहुंच गए. सर्किल ऑफिसर प्रीति त्रिपाठी ,कोतवाल राजीव मिश्र ने नगर भ्रमण के साथ लोगों को समझाया कि एंटीरोमियो दल का नजर हर तरफ है. सीओ प्रीति ने महिलाओं से अपील की कि कोई समस्या हो बेहिचक आकर कार्यालय में अपनी समस्या बताएं. भ्रमण मेंं उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रमाशंकर राम आदि रहे.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)