बैरिया, बलिया. समाजसेवी व दवा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष डॉक्टर वाहिद अली 70 वर्ष का मंगलवार की रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। स्थानीय कस्बे में वह कौमी एकता के प्रतीक रहे। पिछले एक दशक से वह दुर्गा पूजन समिति बैरिया के अध्यक्ष थे।
डॉक्टर वाहिद अली काफी मिलनसार व्यक्ति थे। उनका शरीर को बुधवार को स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके निधन की सूचना पर शोक में बैरिया बाजार की सभी दवा दुकानें बुधवार को दिन भर बन्द रहीं।