चुनाव के मद्देनजर सिकंदरपुर में फ्लैग मार्च

 सिकन्दरपुर (बलिया)।विधान सभा चुनाव को देखते हुए सिकन्दरपुर पुलिस ने मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव व चौकी प्रभारी अनिल कुमार चौरसिया के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों के साथ नगर पंचायत सहित नगरा मोड़, हास्पिटल रोड, बाजार रोड, जल्पा स्थान आदि जगहों पर  फ्लैग मार्च किया.

उन्होंने  मतदाताओं से शान्तिपूर्वक एवं भयमुक्त होकर  मतदान करने की  अपील की. उन्होंने कहा कि वे लोग किसी अफवाह पर ध्यान न दें. साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई किसी प्रकार का दबाव बनाता है तो वे लोग बिना भ्रमित हो पुलिस को तुरन्त सूचना दे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’