सिकंदरपुर – ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए वन दरोगा की मौत

सिकन्दरपुर से संतोष शर्मा

नगरा मार्ग पर सन्दवापुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से 35 वर्षीय बाइक सवार सेवारत वन दरोगा राकेश मिश्र  की मौत हो गई. उन की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मिश्र चक गांव निवासी राकेश मिश्र पुत्र अशोक मिश्र बाइक से थाना क्षेत्र के कोथ जा रहे थे. वह जैसे ही सन्दवापुर मोड़ पर पहुंचे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. इस हादसे में वे सड़क पर गिर गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली ले कर भाग गया, जबकि मौके पर इकट्ठा लोगों ने घायल राकेश को इलाज के लिए तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया.

वहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देख कर डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बाद में परिवार वालों द्वारा मऊ ले जाते समय राकेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उनकी मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वे दहाड़े मार कर रोने लगे. उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि उनका 6 वर्षीय पुत्र रुद्र मिश्र व 3 वर्षीय पुत्री अंशु मिश्रा बेसुध नजर आए. उन्हें यह पता नहीं कि आखिर क्या हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’