गाजीपुर। शहीद शशांक सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. यहां शहीद शशांक सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ था. शहीद शशांक की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. श्मशान घाट पर सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ था. सभी शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे थे. शहीद के शवों को लेकर आए सैन्य अधिकारी डीडी चतुर्वेदी ने कहा कि गाजीपुर के इन जवानों की शहादत देश हमेशा याद रखेगा.
शहीद शशांक का पार्थिव शरीर जैसे ही श्मशान घाट पर लाया गया. वहां उमड़े जनसैलाब ने जब तक सूरज चांद रहेगा, शशांक तेरा नाम रहेगा, शशांक सिंह अमर रहे का जोरदार नारा लगाना शुरू कर दिया. इस दौरान भारी संख्या में युवा भी इकट्ठा थे. वे पाकिस्तान तथा पाक प्रधानमंत्री और सेनाध्यक्ष का पुतला फूंककर अपना विरोध प्रकट किए तथा पाक विरोधी नारे भी लगाये. जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पुलिस अधीक्षक अरबिंद सेन, उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस अधीक्षक (नगर) केशव प्रसाद गोस्वामी, पुलिस उपाधीक्षक उदयराज सिंह, जहूराबाद विधायक एवं पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, सपा के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने शहीद के शव पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.
वहीं शहीद शशांक के पिता को जहां अपने बेटे को खोने का गम था, अपने बेटे की शहादत पर उन्हें गर्व भी था. वे अपने बेटे की शहादत पर फख्र महसूस कर रहे हैं. सभी ये चाहते हैं कि भारत पाक की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे. बता दें, कि कश्मीर के माछिल सेक्टर में बीते मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर गश्त करते समय पाकिस्तानी फौज के कायराना हमले में शहीद हुए थे शशांक सिंह.