बेरुआरबारी में कैंडिल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी

बेरुआरबारी  (बलिया)। कश्मीर में सैनिकों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए बृहस्पतिवार की देर शाम स्थानीय लोगो ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च  गोपाल नगर से शुरू हो कर विभिन्न गावों का भ्रमण करते हुए ब्लाक मुख्यालय तक पहुंचा.

sukhpura_shahid_1

वहां स्थानीय व्यापारी एवं आम लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कैंडल मार्च के दौरान युवाओं का जोश देखने लायक था. सभी युवा हाथों मे तख्तियां लिए हुए थे. तख्तियों पर पाकिस्तान विरोधी नारे लिखे गये थे. साथ ही लोग पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगा रहे थे. पूरा क्षेत्र राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत था. युवाओं के उत्साह को देख कर शिक्षक हरिओम सिंह ने कहा कि देश के युवाओं में इतना जोश है कि गावों के नौजवान को ही छोड़ दिया जाये तो 24 घण्टे में पाकिस्तान का मटीयामेट कर देंगे. इस दौरान उमेश यादव, रवीन्द्र यादव, सुनील शुक्ल, पंकज सिंह, अमित यादव, हरि शंकर, मुन्ना अंसारी, गुड्डू अंसारी, राजू यादव, इंद्रजीत, गजेंद्र, रजिंदर, जितेंद्र, राजेश प्रसाद,यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’