रसड़ा: तहसील के मुख्य गेट के सामने SDM को हटाने की मांग को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन 67वें दिन भी जारी रहा. अध्यक्षता कर रहे त्रिलोकी सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने SDM के विरुद्ध नारेबाजी की.
अधिवक्ताओं ने कहा कि वे तीन दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रह हड़ताल पर रहे. क्रमिक अनशन के बाद भी शासन और प्रशासन की अनदेखी से वे आक्रोशित हैं.
उन्होंने कहा कि अब उनके सामने करो या मरो की स्थिति है. इस मौके पर अध्यक्ष वीरेंद्र राम, मंत्री भानु प्रताप सिंह, द्वारिका सिंह, गिरीश नरायण सिंह, रमेश कुमार यादव, रामजी सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, संजय सिंह, दिनेश सिंह, रविकान्त श्रीवास्तव, रवि शंकर लाल, प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे. संचालन सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया. (फाइल फोटो)