वरिष्ठ भाजपा नेता सुधाकर मिश्र पंचतत्व में विलीन, जनसंघ के टिकट पर लड़े थे चुनाव, अटल जी ने किया था प्रचार

Sudhakar Mishra death

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

के के पाठक, बलिया

बलिया. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत्त शिक्षक पं. सुधाकर मिश्र का अंतिम संस्कार रामगढ़ गंगातट पर रविवार को किया गया. मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र रत्नाकर मिश्र ने दिया. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भाजपा  का झंडा ओढ़ाकर फूल माला चढ़ाकर अंतिम विदाई दी.

प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा के साथ समर्पित अपने प्रिय नेता की अर्थी को कंधा देकर अंतिम विदाई दी. पं. सुधाकर मिश्र का 89 वर्ष की अवस्था में शनिवार की शाम मिश्र नेवरी स्थित आवास पर निधन हो गया था.

पं. सुधाकर मिश्र बैरिया (द्वाबा) विधानसभा सीट से जनसंघ के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके थे। बाढ़ व कटान पीडितों की ताउम्र लड़ाई लड़ने व जरूरतमंदों की आवाज उठाने वाले सुधाकर मिश्र के निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

 

सदर तहसील क्षेत्र के रिकनीछपरा गांव निवासी सुधाकर मिश्र आदर्श इंटर कालेज मझौवां में अध्यापक होने के साथ राजनीति में सक्रिय रहे. कर्तव्यपथ पर सदैव अडिग रहने वाले सुधाकर मिश्र कर्तव्यनिष्ठ थे. देश व समाज के लिए खुद को समर्पित करने वाले पं. मिश्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र के करीबियों में से एक थे. कलराज मिश्र इनसे मिलने घर तक आते रहते थे.

जनसंघ के टिकट पर 1969 और 1974 में द्वाबा विधानसभा (अब बैरिया) सीट से चुनाव लड़ चुके सुधाकर मिश्र का चुनाव प्रचार करने तब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बैरिया में आये थे. 1998 में शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए मिश्र भाजपा के जिला मंत्री तथा बेलहरी ब्लाक के उप प्रमुख पद पर भी रहे.

मिश्र एनएच-31 को गंगा नदी से बचाने के लिए 1960 के दशक में बड़ा आंदोलन खड़ा किये थे, तथा ताउम्र लड़ते रहे. उनके निधन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र यादव व विजय बहादुर सिंह, नकुल चौबे,राजनाथ पाण्डेय, घनश्याम दास जौहरी, दिनेश तिवारी, सुनील सिंह, दयानंद उपाध्याय, संजय सिंह, मनोज चौबे आदि ने शोक व्यक्त किया हैं.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’